scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशखराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण बुधवार शाम को दिल्ली हवाईअड्डे से नौ उड़ानों का मार्ग जयपुर परिवर्तित किया गया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शाम को राष्ट्रीय राजधानी में आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हुई। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक शाम को खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) से कुल नौ उड़ानें जयपुर के लिए परिवर्तित की गईं।

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बुधवार रात से बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments