scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशचिल्ला-ए-कलां की अवधि पूरी होने के बीच कश्मीर में रात के तापमान में बढ़ोतरी

चिल्ला-ए-कलां की अवधि पूरी होने के बीच कश्मीर में रात के तापमान में बढ़ोतरी

Text Size:

श्रीनगर, 30 जनवरी (भाषा) भीषण सर्दी के दौर ‘चिल्ला-ए-कलां’ की शुक्रवार को हुई समाप्ति के बीच कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर सहित कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे इस अवधि की कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

कोनिबल में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस, पुलवामा में 0.1 डिग्री और कुलगाम में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतर मौसम केंद्रों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

गांदरबल जिले का सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के शून्य से नीचे 11.2 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक है।

बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कोकरनाग और कुपवाड़ा में यह क्रमशः शून्य से नीचे 0.6 डिग्री और शून्य से नीचे 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत 21 दिसंबर को हुई थी। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में कई बार अच्छी बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई।

चिल्ला-ए-कलां की अवधि पूरी होने के साथ ही 20 दिन के ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ की शुरुआत हो गई है, जिसके बाद 10 दिन का ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ दस्तक देगा।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments