पणजी, 13 दिसंबर (भाषा) उत्तरी गोवा में ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच समिति ने शनिवार देर रात तक जमीन के मूल मालिक प्रदीप घाडी अमोणकर और आरपोरा-नागोवा के सरपंच रोशन रेडकर से पूछताछ की।
इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिसकी जांच जिलाधिकारी अंकित यादव की अध्यक्षता वाली समिति कर रही है।
अमोणकर के वकील प्रसेनजीत ढगे ने बताया कि उनके मुवक्किल से अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात 10:30 बजे तक गहन पूछताछ की गई।
सरपंच रेडकर ने भी समिति के सवालों के जवाब दिए, जो इस मामले में पहले ही अग्रिम जमानत ले चुके हैं।
गोवा पुलिस ने क्लब के पांच प्रबंधकों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि सह-मालिक गौरव और सौरभ लूथरा को देश से भागने के बाद थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
