नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सी.बी. अनंतकृष्णन ने बुधवार को कहा कि नाइजीरिया, फिलीपीन, अर्जेंटीना और मिस्र ने स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को खरीदने में रुचि दिखाई है।
अनंतकृष्णन ने कहा कि संभावित खरीद के लिए इन देशों से बातचीत चल रही है।
अनंतकृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘नाइजीरिया, फिलीपीन और मिस्र हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने के इच्छुक हैं।’’
उनसे पूछा गया कि अगर वार्ता सफल हो जाती है तो भारत अर्जेंटीना को तेजस की आपूर्ति कैसे कर पाएगा, क्योंकि विमान के कुछ कल-पुर्जे ब्रिटेन से मंगवाए गए हैं। इस पर एचएएल के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी सूरत में इसका रास्ता निकाला जाएगा।
वर्ष 1982 के फॉकलैंड युद्ध के बाद ब्रिटेन ने अर्जेंटीना को सैन्य साजो-सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था और खासकर ऐसे साजो-सामान पर, जो ब्रिटेन निर्मित हैं।
ब्रिटिश प्रतिबंधों को देखते हुए, यह माना जाता है कि अर्जेंटीना को तेजस की आपूर्ति की सूरत में ब्रिटेन से प्राप्त होने वाले कल-पुर्जे की आपूर्ति भारत के लिए मुश्किल हो सकती है।
जुलाई में, अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री ने रक्षा औद्योगिक साझेदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत का दौरा किया था।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.