scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशखेजुरी विस्फोट मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली

खेजुरी विस्फोट मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली

Text Size:

कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जांच अभिकरण (एनआईए) ने इस महीने की शुरुआत में पूर्व मेदिनीपुर जिले के भंगनमारी गांव में हुए एक बम विस्फोट मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है जिसमें तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता सहित दो लोगों की मौत हो गई थी। एजेंसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संपर्क करने पर एनआईए अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी विस्फोट की जांच करेंगे। हमने राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली है।’’

5 जनवरी को खेजुरी थानाक्षेत्र स्थित गांव में कथित तौर पर बनाए जा रहे बमों के फटने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि विस्फोट के पीछे भाजपा के गुंडों का हाथ है। भाजपा ने हालांकि इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था।

घटना के बाद खेजुरी में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें आयी थीं।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments