नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को केरल में भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य के परिसरों की तलाशी ली और कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज जब्त किए। एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एनआईए ने कहा कि ये तलाशी प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्यों द्वारा सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश से संबंधित एक मामले का हिस्सा थी।
जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘एनआईए ने मंगलवार को केरल के एर्णाकुलम जिले में माओवादी संजय दीपक राव के एक प्रमुख सहयोगी के परिसरों की तलाशी ली।’’
इसमें कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य कोनाथ मुरलीधरन उर्फ अजित उर्फ मुरली कन्नमबली के परिसरों से कई आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए।
बयान में कहा गया है, ‘‘आरोपी ने भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने और कैडर की भर्ती करने की साजिश रची थी।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.