पुणे (महाराष्ट्र), सात मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरसान प्रांत (आईएसकेपी) की गतिविधियों के तहत आईएसआईएस आतंकवादी संगठन की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में एक संदिग्ध मकान की तलाशी ली। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रमुख जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खोंधवा निवासी तल्हा खान (38) के आवास पर तलाशी ली गई। एनआईए अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार से कश्मीरी दंपति जहांजैब सामी वानी और उनकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के लोधी कॉलोनी के स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने कहा कि दंपति का संबंध आईएसकेपी से था, जो एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है और आईएसआईएस का एक हिस्सा है। दंपति को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया। अधिकारी ने कहा कि वे अब्दुल्ला के संपर्क में भी पाए गए। बासित एनआईए के एक अन्य मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों अब्दुल्ला बासित, सादिया अनवर शेख, नबील सिद्दीक खत्री और अब्दुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध तल्हा खान के परिसरों की तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.