scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशगुजरात के गांधीधाम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी

गुजरात के गांधीधाम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी के ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी

गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है. गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की यह चौथी छापेमारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गांधीधाम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कुलविंदर के परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की.

जानकारी के अनुसार कुलविंदर लंबे समय से बिश्नोई के सहयोगी रहे हैं और उनके खिलाफ बिश्नोई गैंग के लोगों को शरण देने के मामले भी दर्ज है.

एनआईए के सूत्रों ने खुलासा किया कि कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से भी जुड़ा हुआ है.

गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, एनआईए ने मंगलवार को कई राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर तलाशी शुरू की.

ये तलाशी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में में की गई.

गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है. गैंगस्टर नेटवर्क पर एनआईए की यह चौथी छापेमारी है.

पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है. हरियाणा में एनआईए ने यमुना नगर के मुंडा माजरा इलाके में छापेमारी की.वहीं आजाद नगर में एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा.


यह भी पढ़ें: मुंबई में म्यूजिक लाइव शो के दौरान सोनू निगम से धक्का-मुक्की, एक सहयोगी घायल


share & View comments