scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशNIA ने दाऊद इब्राहीम के सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की, सलीम कुरैशी समते कई हिरासत में लिए गए

NIA ने दाऊद इब्राहीम के सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की, सलीम कुरैशी समते कई हिरासत में लिए गए

इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से पूछताछ भी की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के मुंबई में अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहीम से संबंध रखने वालों के खिलाफ कई जगह छापेमारी की है.

जानकारी के मुताबिक एनआईए ने 20 जगहों पर छापेमारी की. इसके साथ ही उसने कई लोगों को भी हिरासत में भी ले लिया है. जिन जगहों पर रेड डाली गई है उनमें बांद्रा, माहिम, कुर्ला, बोरिवली, सांताक्रूज, नागपाड़ा, गोरेगांव और परेल शामिल हैं.

खबरों के मुताबिक जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है वो दाऊद इब्राहीम से जुड़े शार्प शूटर्स, तस्कर, रियल एस्टेट मैनेजर और हवाला ऑपरेटर्स हैं.

इस कार्रवाई के दौरान एनआईए ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. गैंगस्टर छोटा शकील के साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को हिरासत में ले लिया गया है.

एनआईए ने कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके स्थित घर से हिरासत में लिया. कुरैशी छोटा शकील की पत्नी की बहन का पति है.

एनआईए ने सलीम कुरैशी को उसके घर से हिरासत में ले लिया. उसपर दाऊद इब्राहीम से संबंध रखने के आरोप हैं. एनआईए ने उसके घर से कुछ अहम पेपर्स भी जब्त किए हैं.

एजेंसी ने माहिम से कय्यूम नाम के एक शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया है.

इसके साथ ही हाजी अली दर्गा और माहिम दर्गा के मैनेजिंग ट्रस्टी सुहैल खंदवानी, बांद्रा में डिलाइट अपार्टमेंट से समीर अंगोरा को हिरासत में ले लिया है.

एक अधिकारी ने बताया कि कई हवाला ऑपरेटर और मादक पदार्थ तस्करों के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं.

इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से पूछताछ भी की थी.

एनआईए यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के आदेश पर की है. दाऊद के कथित सहयोगियों के खिलाफ इस साल एनआईए ने फरवरी में भारत में अशांति पैदा करने, आतंकवादी गतिविधियों और संगठित अपराध में डी-कंपनी के शामिल होने के आरोप लगाए थे. इनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की गई है. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग वो मामला भी शामिल है जिसमें महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: बढ़ता तापमान, लंबी बिजली कटौती- ‘कोयले की किल्लत’ से राज्यों और मोदी सरकार के बीच क्यों छिड़ी है तकरार


share & View comments