scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशएनआईए ने पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी के सहयोगी से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की

एनआईए ने पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादी के सहयोगी से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के तहत पंजाब में गैंगस्टर हैप्पी पासिया से संबंधित कई परिसरों की तलाशी ली। संघीय एजेंसी ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, हैप्पी पासिया पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी सहयोगी है।

संघीय एजेंसी ने बताया कि गुरदासपुर, बटाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर और फरीदकोट में कुल 17 स्थानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

एनआईए की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में पासिया और विभिन्न देशों में मौजूद उसके सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर तलाशी ली गई।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पासिया फिलहाल अमेरिका में है, जहां उसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और वह पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी रिंदा का अहम सहयोगी है।

जांच एजेंसी ने कहा, ‘‘पासिया को पंजाब और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।’’

एनआईए की जांच के अनुसार, विभिन्न देशों में फैले रिंदा के गुर्गों का नेटवर्क आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत में रह रहे सहयोगियों की भर्ती में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, आतंकवादी सहयोगियों की भर्ती के अलावा, पासिया पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों में स्थित अपने सहयोगियों और परिचितों के माध्यम से बीकेआई के क्षेत्रीय गुर्गों को धन, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने की आपराधिक साजिश में भी संलिप्त रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पासिया को पहले ही इस मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और एनआईए ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर बीकेआई के गुर्गों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इस मामले में 12 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिनमें रिंदा, एक अन्य नामित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और पासिया शामिल हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में ये तीनों और छह अन्य आरोपी फरार हैं, जिनमें से सात फरार लोगों को भगोड़ा घोषित किया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, एनआईए बृहस्पतिवार की तलाशी के दौरान जब्त की गई आपत्तिजनक सामग्री की सक्रियता से जांच कर रही है।

भाषा धीरज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments