scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशNIA ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

NIA ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है.

Text Size:

जम्मू : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन (टीयूएम) के दो आतंकवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एनआईए प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इन दो आतंकवादियों में पाकिस्तान में मौजूद टीयूएम का सरगना जफर इकबाल उर्फ शमशीर और उसका सहयोगी शाजिद नवीद शामिल हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि वे दोनों पुंछ जिले के निवासी हैं. आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है.

share & View comments