scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशकनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के दो सहयोगियों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के दो सहयोगियों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डाला के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आतंकी-गैंगस्टर गिरोह मामले में आरोपपत्र दायर किया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पटियाला हाउस अदालत में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष बृहस्पतिवार को दायर आरोपपत्र में भगोड़े नीरज पंडित उर्फ ​​नीरज फरीदपुरिया और अनिल सिंह का नाम शामिल है।

जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एनआईए जांच में पता चला है कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का सदस्य अर्श डाला भारत में एक आतंकी-गैंगस्टर गिरोह को पैसा दे रहा था, जिसका ये दोनों लोग हिस्सा थे।

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी डाला और बंबीहा गिरोह के विभिन्न सदस्यों के लगातार संपर्क में थे। बयान में कहा गया है कि ये लोग हरियाणा के पलवल में जसवीर दीघोट की हत्या की साजिश में शामिल थे।

अनिल को पिछले साल पांच सितंबर को गिरफ्तार किया गया था जबकि नीरज अब भी फरार है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments