scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशएनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सस्पेंड डीएसपी दविंदर सिंह,सहित 5 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सस्पेंड डीएसपी दविंदर सिंह,सहित 5 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

सिंह को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था,अधिकारियों ने बताया कि उनपर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जेल में बंद जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, अधिकारियों ने बताया.

सिंह के अलावा, आरोप पत्र में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद नावेद मुश्ताक उर्फ नावेद बाबू के साथ-साथ समूह के कथित ओवरग्राउंड वर्कर इरफान शफी मीर और इसका एक और सदस्य रफी अहमद राथर के नाम पर भी प्रतिबंध लगाया है. अधिकारियों ने कहा कि अन्य दो नाम तनवीर अहमद वानी, व्यापारी और नावेद बाबू के भाई सैयद इरफान अहमद हैं.

सिंह को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था,अधिकारियों ने बताया कि उनपर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का आरोप है.

share & View comments