scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशNIA कोर्ट ने ISIS के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेजा

NIA कोर्ट ने ISIS के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेजा

एनआईए न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मंगलवार को मोहसिन अहमद को एक महीने के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने मंगलवार को आईएसआईएस के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, रिमांड खत्म होने पर अहमद को एनआईए ने मंगलवार को अदालत में पेश किया. मोहसिन को स्वतंत्रता दिवस से पहले 6 अगस्त को बाटला हाउस दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मंगलवार को मोहसिन अहमद को एक महीने के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एजेंसी ने कहा कि मोहसिन को 6 अगस्त, 2022 को दिल्ली में उसके आवास से भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए ने अहमद को उनके वर्तमान आवास जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस, नई दिल्ली में एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया.

एनआईए ने कहा कि उसे आईएसआईएस की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने इस साल 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था.

एनआईए ने कहा, ‘अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है. उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन एकत्र करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है.’

आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने आगे कहा कि गिरफ्तार आरोपी आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन फंडों को सीरिया और अन्य स्थानों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भेज रहा था और कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें : पोंटी चड्ढा, माल्या जैसे शराब माफियाओं का दौर खत्म, ये अब समाज सेवक वाली छवि चाहते हैं


 

share & View comments