चेन्नई, नौ जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ ‘‘जुड़ाव’’ के लिए लोगों के एक समूह समेत अन्य की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि तमिलनाडु के चेन्नई और मईलाडुतुरै तथा पुडुचेरी के कराईकल में तलाशी ली गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य, डिजिटल उपकरण और हस्तलिखित नोट बरामद किए गए।
एनआईए ने कहा कि यह मामला मईलाडुतुरै के मोहम्मद सादिक बाचा उर्फ आईसीएएमए सादिक से संबंधित है, जिसने चार अन्य आरोपियों के साथ ‘‘आम जनता और पुलिस अधिकारियों को धमकाने की साजिश रची और इस साल फरवरी में वाहन की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या की कोशिश की थी।’’
बयान में कहा गया, ‘‘आरोपी व्यक्ति खिलाफत पार्टी ऑफ इंडिया, खिलाफत फ्रंट ऑफ इंडिया, इंटेलेक्चुअल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया जैसे संगठन बनाकर और खुद को प्रतिबंधित संगठनों आईएसआईएस/दाएश और अलकायदा से जोड़कर भारत के एक हिस्से के अलगाव के लिए नफरत फैलाने में भी शामिल थे।’’
पुलिस में एक मामला शुरू में मईलाडुतुरै में दर्ज किया गया था और बाद में अप्रैल में एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया। बयान में कहा गया, ‘‘बृहस्पतिवार को तलाशी के दौरान 16 डिजिटल उपकरण, छह अलग-अलग हथियार, दो चाकू, कई दस्तावेज, हस्तलिखित नोट समेत कई सामग्री जब्त की गई।’’
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.