scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशNIA ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की

एनआईए के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई के तहत श्रीनगर के अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर नए सिरे से छापेमारी की, जिसमें नियंत्रण रेखा (नियंत्रण रेखा) पार व्यापार और टेरर फाइनेंसिंग मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला और अन्य स्थानों पर संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान को अंजाम दिया.

एनआईए के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई के तहत श्रीनगर के अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली, जिसमें बारामूला में तीन स्थानों और हंदवाड़ा जिले में एक एलओसी पार व्यापार और टेरर फाइनेंसिंग मामले में शामिल है.

संदिग्ध एलओसी व्यापारियों और उससे जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे गए और एनआईए ने इन छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ डिजिटल उपकरणों को जब्त करने का दावा किया है.

यह मामला जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बीच नियंत्रण रेखा के पार व्यापार तंत्र के माध्यम से अतिरिक्त लाभ अर्जित करने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह से उत्पन्न धन का उपयोग करने से संबंधित है.

वर्ष 2008 में सलामाबाद, बारामूला जिले के उरी और पुंछ जिले के चाकन-दा-बाग में स्थित दो व्यापार सुविधा केंद्रों (टीएफसी) के माध्यम से शुरू किया गया था. अप्रैल 2019 के महीने से व्यापार को निलंबित कर दिया गया है. एनआईए द्वारा 16 दिसंबर, 2016 को मामला स्वत: दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें : ‘विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार’ सचिन पायलट बोले- सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ


 

share & View comments