scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशNIA ने दिल्ली के बटला हाउस से ISIS के सक्रिय सदस्य को पकड़ा, संगठन के लिए धन जुटाने में लगा था

NIA ने दिल्ली के बटला हाउस से ISIS के सक्रिय सदस्य को पकड़ा, संगठन के लिए धन जुटाने में लगा था

आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है. वह आईएसआईएस के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य को दिल्ली में उसके आवास से भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और उसे भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. सीरिया और अन्य स्थानों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में इसे भेजता था, एजेंसी ने रविवार को जानकारी दी.

आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है.

‘कल (06.08.2022), एनआईए ने आरोपी मोहसिन अहमद के आवासीय परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जो वर्तमान में बाटला हाउस, नई दिल्ली में जोगाबाई एक्सटेंशन के पास रहता है और बिहार में पटना का स्थायी निवासी है और ऑनलाइन और आईएसआईएस की जमीनी गतिविधियों में शामिल है.’ जांच एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति लिखा है.

आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि 25 जून, 2022 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया था.

आरोपी मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत और विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन के संग्रह में शामिल होने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है.

आतंकवाद रोधी एजेंसी ने आगे कहा कि वह आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन फंडों को क्रिप्टोकुरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेज रहा था.

मामले में आगे की जांच जारी है.


यह भी पढे़ं: आरसीपी सिंह को कारण बताओ नोटिस जनता के बीच पूर्व मंत्री की लोकप्रियता पर JD(U) की नाराजगी का सबूत है?


 

share & View comments