scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअपराधएनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में आसिया अंद्राबी पर कसा शिकंजा, श्रीनगर के घर को किया सील

एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में आसिया अंद्राबी पर कसा शिकंजा, श्रीनगर के घर को किया सील

एनआईए ने कहा है कि घर की किसी तरह की तलाशी नहीं ली जा रही है. केवल आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने के कारण घर को अटैच किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग केस मामले में गिरफ्तार अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को पूरी तरह से सील कर दिया है. एनआईए ने बुधवार सुबह उनके घर पर नोटिस चस्पाया. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, आसिया अंद्राबी के घर को अटैच किया गया है. आसिया प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन दुख्तारन-ए-मिल्लत की मुखिया हैं कि उसने अपने घर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधि के लिए किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनआईए ने कहा है कि घर की किसी तरह की तलाशी नहीं ली जा रही है. केवल आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने के कारण घर को अटैच किया गया है.

एनआईए की कार्रवाई के बाद अंद्राबी श्रीनगर के अपने इस घर को तब तक नहीं बेच सकती, जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. जांच एजेंसी ने फिलहाल उनके परिवार को यहां रहने की इज़ाजत दी है.

बता दें कि एनआईए ने पिछले महीने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में कट्टरपंथी अलगाववादी नेताओं को विदेशों से फंड मिले. उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने लिए संपत्ति खरीदने से लेकर अपने बच्चों को विदेशों में शिक्षा देने पर किया.

हाल ही में आसिया अंद्राबी ने भी ये स्वीकार किया था कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी के जरिये लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीब आई. हाफिज सईद अंद्राबी को अपनी मुंह बोली बहन बताता है. अंद्राबी के साथ ही दो अलगाववादी नेताओं से इन दिनों एनआईए पूछताछ कर रही है.

बता दें कि पिछले महीने 14 जून को दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं- शब्बीर शाह, मसरत आलम भट व आसिया अंद्राबी को आतंकवादी धनपोषण (फंडिंग) मामले में 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.

अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए अंद्राबी ने अदालत से अगली सुनवाई में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पेश होने का आग्रह किया था. अदालत ने बचाव पक्ष के वकील से अवकाश के बाद संबंधित अदालत से संपर्क करने को कहा. शाह, भट व अंद्राबी को आतंकी फंडिंग मामले के संबंध में 4 जून को गिरफ्तार किया.

आतंकी फंडिंग मामले को एनआईए ने कश्मीर घाटी में हिंसा भड़कने के बाद मई 2017 में दर्ज किया. एजेंसी ने अब तक कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. इसमें आफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, रजा मेहराजुद्दीन कलवल व बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह शामिल हैं.

share & View comments