scorecardresearch
Wednesday, 5 June, 2024
होमदेशएनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कई संपत्तियां कुर्क कीं

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कई संपत्तियां कुर्क कीं

Text Size:

श्रीनगर, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कई संपत्तियों को कुर्क किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने अब तक जिले की काकापोरा तहसील में लगभग 20,000 वर्ग फुट की दो भूमि संपत्तियों (बगीचों) को कुर्क किया है।

उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments