scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में 2022 में विस्फोटक बरामदगी मामले में वांछित आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया

राजस्थान में 2022 में विस्फोटक बरामदगी मामले में वांछित आरोपी को एनआईए ने गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से विस्फोटकों की बरामदगी से संबंधित 2022 के मामले में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का निवासी फिरोज खान इस मामले में गिरफ्तार 11वां आरोपी है।

फिरोज को बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने जयपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

यह मामला चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में एक नाका पार्टी द्वारा विस्फोटकों और आईईडी बनाने में प्रयुक्त घटकों की जब्ती से संबंधित है।

इसके बाद एनआईए ने मामला अपने हाथ में लिया और अप्रैल 2022 में प्राथमिकी दर्ज की।

जांच एजेंसी के अनुसार, एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि फिरोज ने इस अपराध को लेकर अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची और इसके लिए वह एक आरोपी इमरान खान के पोल्ट्री फार्म पर बैठकों में शामिल हुआ।

फिरोज उन 11 आरोपियों में शामिल है जिनके खिलाफ एनआईए ने सितंबर 2022 में मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments