नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर के जिरीबाम जिले में एक महिला की नृशंस हत्या में कथित संलिप्तता के लिए प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोंगथोम्बम मीराबा और सागोलसेम सनतोम्बा उर्फ सुरचंद्र सिंह उर्फ पीबा के रूप में हुई है।
आदिवासी महिला (31) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसे यातना दी गई थी तथा वह 99 प्रतिशत तक जल गई थी।
महिला की हत्या पिछले साल सात नवंबर को की गई थी।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.