scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमदेशNIA ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी को किया गिरफ्तार

NIA ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी को किया गिरफ्तार

अधिकारी के अनुसार, एनआईए के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुभासग्राम इलाके में तलाशी अभियान चलाया और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया.

Text Size:

कोलकाता : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी के अनुसार, एनआईए के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुभासग्राम इलाके में तलाशी अभियान चलाया और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया, ‘उसके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं. उससे पूछताछ की जा रही है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कब और कैसे भारत में घुसा.’

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध के पास से आतंकवादी संगठन से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

share & View comments