scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशएनआईए ने मणिपुर के जिरीबाम में 2024 के नृशंस हत्याकांड के एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने मणिपुर के जिरीबाम में 2024 के नृशंस हत्याकांड के एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल मणिपुर के जिरीबाम में हुई तीन महिलाओं और तीन बच्चों की नृशंस हत्या में शामिल एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनआईए ने मोइनाथोल गांव के लालरोसंग हमार उर्फ रोसांग और असम के कछार निवासी दिलखोश ग्रांट को बृहस्पतिवार को मिजोरम के आइजोल से गिरफ्तार किया।

जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘यह गिरफ्तारी कल एनआईए-असम पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा आइजोल से एक अन्य आरोपी थांगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई।’’

बयान में कहा गया कि पिछले साल 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरेबेकरा इलाके में उग्रवादियों ने तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments