scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशएनआईए ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा सदस्य की हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा सदस्य की हत्या मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की 2022 में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर की गई हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अतीक अहमद इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 21वां आरोपी है। यह आरोप लगाया गया है कि अहमद ने बेल्लारे गांव में नेट्टारू की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता मुस्तफा पैचर को ‘‘पनाह दी थी और उसकी सहायता की थी।’’

एनआईए ने पूर्व में कहा था कि मंसूर पाशा और रियाज एचवाई ने पैचर को कथित तौर पर पनाह दी थी, जिसे ‘पीएफआई सेवा दल’ का मास्टर ट्रेनर माना जाता है और जिसने आतंक फैलाने के इरादे से 27 जुलाई, 2022 को सार्वजनिक स्थान पर नेट्टारू को मारने की साजिश रची।

कर्नाटक पुलिस से मामला अपने हाथ लेते हुए एनआईए ने चार अगस्त, 2022 को गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला फिर से दर्ज किया था।

एनआईए की जांच से पता चला कि पीएफआई ने गुप्त टीम बनाई थीं, जिन्हें ‘‘पीएफआई सेवा दल’’ कहा जाता था और उन्हें हथियारों और निगरानी में प्रशिक्षित किया गया था, ताकि नेट्टारू जैसी लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया जा सके।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments