नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार में 2024 के चंपारण जाली मुद्रा जब्ती मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि मोहम्मद फसीउद्दीन इस मामले में सीधे तौर पर शामिल है, जिसमें पाकिस्तान और नेपाल से जुड़े एक बड़े गिरोह का हाथ है।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चार अन्य आरोपियों-मोहम्मद नजर सद्दाम, मोहम्मद वारिस, मोहम्मद जाकिर हुसैन और मुजफ्फर अहमद वानी उर्फ सरफराज (जिनके खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया था) के साथ हैदराबाद का फसीउद्दीन देश की वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भारत में उच्च गुणवत्ता वाले जाली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) की तस्करी में संलिप्त था।
एनआईए जांच के अनुसार, फसीउद्दीन ने एफआईसीएन के बदले में पाकिस्तान स्थित सलमान मुहम्मद को क्रिप्टोकरेंसी का भुगतान किया था।
जांच एजेंसी ने बताया कि वह जाली नोटों की तस्करी के सिलसिले में आरोपी सद्दाम के साथ कई बार बिहार के रक्सौल और नेपाल भी गया था।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.