scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशदिल्ली में 'हिरासत में प्रताड़ित' करने के मामले के पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की NHRC की सिफारिश

दिल्ली में ‘हिरासत में प्रताड़ित’ करने के मामले के पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की NHRC की सिफारिश

दिल्ली के गौतम नगर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों ने एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर कथित तौर पर पिटायी कर दी.पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सिफारिश की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस के कर्मियों द्वारा ‘हिरासत में प्रताड़ित’ करने के एक मामले के दो पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये दे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकरी दी.

इससे पहले आयोग ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिल्ली पुलिस की इस अर्जी को स्वीकार नहीं किया कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, ‘इसलिए संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती है.’

आयोग ने एक बयान में कहा कि एनएचआरसी ने दिल्ली में पुलिस द्वारा हिरासत में प्रताड़ित करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को दो पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की सिफारिश की है.

 पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की पिटायी की, वीडियो वायरल

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की पिटाई वाला एक वीडियो वायरल हो गया है.

दिल्ली के गौतम नगर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों ने एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर कथित तौर पर पिटायी कर दी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ने कहा, ‘दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.’

अधिकारी ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर साझा किये जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.

वीडियो में पुलिसकर्मी व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मारते और अपशब्द कहते देखे व सुने गए. व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है और पुलिसकर्मी उसे अपशब्द कहते रहते हैं.

घटना सोमवार रात दक्षिण दिल्ली में हुई.


यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह और उनके दो बेटों को ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार


 

share & View comments