नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने तमिलनाडु सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को उस खबर के बाद नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि तिरुप्पुर जिले में एक निजी इकाई में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवेज टैंक की सफाई करते समय तीन श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि मृतक अनुसूचित जाति समुदाय से थे।
एनएचआरसी ने कहा है कि यदि खबर के तथ्य सही हैं तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।
आयोग ने 19 मई को मीडिया में आई उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि तिरुप्पुर जिले में एक निजी औद्योगिक इकाई में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवेज टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है।
एनएचआरसी ने कहा कि आयोग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
भाषा शफीक वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.