scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमदेशबिजली का करंट लगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस प्रमुख और डिस्कॉम को एनएचआरसी का नोटिस

बिजली का करंट लगने के मामले में गुरुग्राम पुलिस प्रमुख और डिस्कॉम को एनएचआरसी का नोटिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त और एक बिजली वितरण कंपनी को उन खबरों पर नोटिस जारी किया है, जिनमें कहा गया है कि हरियाणा में जिले के सिकंदरपुर बढ़ा क्षेत्र में बिजली ट्रांसफॉर्मर पर काम करते समय एक लाइनमैन की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई।

आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसी खबर है कि जब वह काम कर रहा था तब बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

एनएचआरसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया जिसमें कहा गया है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एक लाइनमैन की 21 जनवरी को गुरुग्राम के सिकंदरपुर बढ़ा में बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर काम करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

आयोग ने कहा कि यदि समाचार रिपोर्ट की विषय-वस्तु सत्य है तो यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments