scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमदेशएनएचआरसी ने 'खाना पकाने के तेल के व्यापक पुन: उपयोग' पर स्वास्थ्य मंत्रालय, एफएसएसएआई को नोटिस भेजा

एनएचआरसी ने ‘खाना पकाने के तेल के व्यापक पुन: उपयोग’ पर स्वास्थ्य मंत्रालय, एफएसएसएआई को नोटिस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने देश में ‘‘खाना पकाने के तेल के व्यापक पुन: उपयोग’’ पर चिंता जताने वाली एक शिकायत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी ने आरोपों की जांच करने और मामले की कार्यवाही के अनुसार राज्यवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आयोग ने दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

आयोग की 22 अक्टूबर की कार्यवाही के अनुसार, शिकायत में लगाए गए आरोप पीड़ितों के मानवाधिकारों का प्रथम दृष्टया ‘‘उल्लंघन’’ प्रतीत होते हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित ‘सार्थक सामुदायिक विकास एवं जन कल्याण संस्था’ के संस्थापक ने शिकायत दर्ज कराकर ‘‘भारत में खाना पकाने के तेल के व्यापक पुन: उपयोग पर गंभीर चिंता’’ जताई है।

एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता वाली पीठ ने मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत इसका संज्ञान लिया है।

उसने कहा, ‘‘रजिस्ट्री को निर्देश दिया जाता है कि वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नयी दिल्ली और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अध्यक्ष को नोटिस जारी करे, जिसमें शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच कराने और मामले में राज्यवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएं।’’

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments