scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशएनजीटी की निगरानी समिति ने अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने का निर्देश दिया

एनजीटी की निगरानी समिति ने अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने का निर्देश दिया

Text Size:

नवांशहर (पंजाब), 28 मार्च (भाषा) रष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की एक निगरानी समिति ने पंजाब में शहीद भगत सिंह नगर जिला प्रशासन को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं, सीवेज शोधन संयंत्रों और अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करने का सोमवार को निर्देश दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, समिति ने जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उपायुक्त विशेष सारंगल और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य अहम विभागों के प्रमुख शामिल थे।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जसबीर सिंह समिति के अध्यक्ष हैं जबकि पूर्व मुख्य सचिव एस सी अग्रवाल और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् बलबीर सिंह सीचेवाल इसके सदस्य हैं।

न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि अधिकारियों को परियोजनाओं में प्रत्येक घटक की समय सीमा तय करनी होगी, जिसमें विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करना, निविदा, निष्पादन और पूरा होने की तारीख शामिल है। उन्होंने कहा कि समिति स्थलों का दौरा करके नियमित तौर पर परियोजनाओं की प्रगति की जांच करेगी।

उपायुक्त सारंगल ने समिति को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन एनजीटी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि निर्देशों पर अक्षरश: अमल किया जाए।

भाषा

नोमान अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments