मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर यहां सर शादीलाल डिस्टिलरी एंड केमिकल वर्क्स पर 50 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, जुर्माने की राशि मानसुरपुर नाले और तालाब की सफाई पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उसे (जुर्माना राशि को) भूजल प्रदूषण को रोकने एवं नियंत्रित करने पर भी इस्तेमाल किया जाएगा। जुर्माना राशि दो माह के अंदर जमा करनी होगी।
उनके अनुसार, जब अधिकारियों ने 26 नवंबर, 2020 को डिस्टिलरी का दौरा किया था तब अनियमितताएं पायी गयी थीं और, अधिकारियों ने बाद में एनजीटी में एक रिपोर्ट दाखिल की थी।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.