नई दिल्ली: 24 मार्च को पीएम मोदी के घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए ज्यादातर राज्य सरकारों ने अनुरोध किया है. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग की है.
सभी राज्य सरकारें और सभी विशेषज्ञ केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाएं। केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है: सरकारी सूत्र pic.twitter.com/ft4rrVBfHL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2020
सरकारी सूत्र के मुताबिक सभी राज्य सरकारें और सभी विशेषज्ञ केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वह लॉकडाउन को आगे बढ़ाएं. केंद्र सरकार इस दिशा में सोच रही है.
हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस बारे में अंतिम फैसला हुआ है या नहीं.
सूत्रों ने बताया, ‘कई राज्य सरकारें और विशेषज्ञ केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी इस दिशा में विचार कर रही है.’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सुझाव दिया है कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद #CoronavirusLockdown 2 सप्ताह जारी रखा जा सकता है, उन्होंने बीसीजी रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन अच्छा रहेगा। अभी तक विस्तार की कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/1IeJAXmZWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सुझाव दिया है कि राज्य में 14 अप्रैल के बाद कोरोनावायरस लॉकडाउन को 2 सप्ताह जारी रखा जा सकता है, उन्होंने बीसीजी रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि भारत में 3 जून तक लॉकडाउन अच्छा रहेगा. अभी तक विस्तार की कोई घोषणा नहीं की गई है.
अगर जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे: चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिये हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक राज्य में लगे 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
चौहान ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाएंगे.
चौहान ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन पर मंगलवार को वीडियो जारी करके कहा, ‘परिस्थिति देख कर फैसला करेंगे. जनता की जिंदगी ज्यादा जरूरी है.’ उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे. लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे लाएंगे?’ चौहान ने आगे कहा, ‘अभी जो परिस्थिति मैं भोपाल में देख रहा हूं, इंदौर में देख रहा हूं, उसमें हमें सावधानी बहुत रखने की जरूरत है. इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो इसको आगे भी बढ़ाएंगे. जनता की जिंदगी हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. परिस्थितियां देख कर फैसला करेंगे.’ इस वीडियो को मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया इकाई प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने मीडिया को जारी किया है.
उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के संदर्भ में एक कार्यबल का गठन किया गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर सोच-समझकर निर्णय होगा.
गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य में कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लॉकडाउन एक साथ नहीं खोला जा सकता है. चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. जो भी फैसला होगा सोच-समझकर होगा.’ उन्होंने कहा, ‘जिन राज्यों और जिन देशों ने कोरोना को गंभीरता लिया वहां इसका प्रसार नहीं हो पाया. राजस्थान भी उनमें से एक है.’ अपनी सरकार के कई कदमों के उल्लेख करते हुए गहलोत ने कहा कि इस मुश्किल समय में राजस्थान की जनता में विश्वास पैदा हुआ है.
तबलीग़ी जमात के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है. किसी ने गलती की है तो सजा मिलनी चाहिए. ऊपरी अदालत के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से इस मामले की जांच करनी चाहिए ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके.
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ऐसा माहौल बना दिया गया है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई के समय नहीं होना चाहिए.
अगले सात दिन लॉकडाउन से बाहर आने की योजना बनाने की दृष्टि से अहम: वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन का आखिरी सप्ताह उससे बाहर निकलने की रणनीति तय करने की दृष्टि से बड़ा अहम है क्योंकि कोरोनावायरस के फैलने के संबंध में प्राप्त आंकड़ों का सरकार द्वारा लिये जाने वाले निर्णय पर असर होगा.
उन्होंने लोगों से अपील की कि आखिरकार सरकार जो भी निर्णय ले, उसका वे पालन करें और ‘यदि उसका तात्पर्य 14 अप्रैल के बाद भी कुछ हद तक कठिनाइयां जारी रहना हो, तो भी वे उसी जज्बे के साथ सहयोग करें जो अब तक नजर आया है.
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को घोषित किया था और वह उसके अगले दिन प्रभाव में आ गया था.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)
राजस्थान में चरणबद्ध ढंग से खोला जाएगा लॉकडाउन: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में लॉकडाउन को एक साथ खोलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा मंगलवार को कहा कि इस पर चरणबद्ध तरीके से कदम उठाया जाएगा.