scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशनोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के मौत की खबर झूठी, बेटी बोलीं- बाबा बिल्कुल ठीक हैं

नोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के मौत की खबर झूठी, बेटी बोलीं- बाबा बिल्कुल ठीक हैं

अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर 1933 को कोलकाता के पास शांति निकेतन में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई शांति निकेतन और प्रेसीडेंसी कॉलेज से पूरी की. बाद में उन्होंने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ाई की.

Text Size:

नई दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के मौत की खबरों की अफवाह आज तेजी से फैली. हालांकि, बाद में उनकी बेटी नंदना देव सेन ने अपने पिता की मौत की खबर को खारिज कर दिया. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नोबेल विजेता क्लाउडिया गोल्डिन के सोशल मीडिया ने पर एक पोस्ट में लिखा, “एक बहुत ही दुखद खबर. मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया. मेरे पास शब्द नहीं है.”

‘बाबा बिल्कुल ठीक हैं’

अमर्त्य सेन की बेटी नंदना देव सेन ने लिखा, “दोस्तों आपने चिंता की, इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. बाबा पुरी तरह से ठीक हैं. यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. हमने कैंब्रिज में अपने परिवार के साथ एक शानदार सप्ताह बिताय है. कल रात ही हम उन्हें छोड़कर लौटे हैं. लौटते वक्त उन्हें गले लगाया. वह हार्वर्ड में प्रति सप्ताह 2 क्लास ले रहे हैं और साथ ही अपने जेंडर बुक पर काम कर रहे हैं.”

कोलकाता से लेकर नोबेल तक का सफर

अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर 1933 को कोलकाता के पास शांति निकेतन में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई शांति निकेतन और प्रेसीडेंसी कॉलेज से पूरी की. बाद में उन्होंने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ाई की. साल 1998 में उन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल मिला.

बता दें कि अमर्त्य सेन का नाम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने रखा था.


यह भी पढ़ें: मनीष तिवारी Vs हरिप्रसाद, सिंघवी, बघेल- कैसे CWC 50 फ़ीसदी आरक्षण सीमा हटाने पर बंट गया


 

share & View comments