बलिया (उप्र), 23 अगस्त (भाषा) बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सरिता राजभर (19) का शव शनिवार सुबह शेखपुर स्थित उसकी ससुराल के एक कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सरिता भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई और शनिवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो ससुराल वालों ने दरवाज़ा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटकी दिखाई दी।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
उभांव थाने के प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महरौ गांव की रहने वाली सरिता की शादी इसी साल जून माह में शेखपुर गांव के अभिषेक राजभर से हुई थी।
उन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम विवाह था। अभिषेक निजी कंपनी में नौकरी करता है और घर से बाहर रहता है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरिता ने खुदकुशी क्यों की । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.