कोटा, 21 मई (भाषा) झालावाड़ जिले में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में एक नवदंपत्ति तथा नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार मृतकों की पहचान धनराज भील (24), उसकी पत्नी खुशबू (22) और उसके भतीजे सुमित (13) के रूप में हुई है। ये झालावाड़ के सरथल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि धनराज व खुशबू की थोड़े दिन पहले ही शादी हुई थी।
अकलेरा के थानाधिकारी भूपेश शर्मा के अनुसार ये लोग मंगलवार रात करीब नौ बजे मंदिर के दर्शन के बाद अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने कथित तौर पर उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों सड़क किनारे गिर गए, जबकि वाहन मोटरसाइकिल को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसमें आग लग गई।
पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा स. पृथ्वी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.