scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशINDIA के दल लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में

INDIA के दल लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों ने पीएम मोदी का मणिपुर हिंसा पर बयान और चर्चा के अलावा अविश्वास प्रस्ताव जैसे कई विपकल्पों पर विचार किया है.  

Text Size:

नई दिल्ली : अभी नये बने विपक्ष के गठबंधन INDIA के दल बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. सूत्रों से यह जानकारी पता चली है.

उन्होंने कांग्रेस नेता और समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मंगलवार को सुबह बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर चर्चा की. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में हुई, जिसमें मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई.

इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ-ब्रायन मौजूद थे.

दोनों सदनों ने अभी तक मणिपुर के हालात पर विस्तृत चर्चा और पीएम मोदी के इस पर बयान देने की मांग को लेकर स्थगन का सामना किया है.

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों ने पीएम मोदी का मणिपुर हिंसा पर बयान और चर्चा के अलावा अविश्वास प्रस्ताव जैसे कई विपकल्पों पर विचार किया है.

संसद के मानसून सत्र के 20 जुलाई से शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की है, जिससे दोनों में लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने स्थगन का सामना किया है.

वहीं सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल उस नियम के तहत चर्चा चाहते हैं जिसमें कि वोटिंग हो सके.

समान विचारधारा वाली 26 विपक्षी पार्टियों ने इस महीने के शुरू में बेंगलुरु में हुई बैठक में अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा है.


यह भी पढे़ं : ‘कुश्ती बिरादरी गलत ठहरा दे तो रेसलिंग में नहीं दिखेंगे’, ट्रायल की छूट लेने पर बोले बजरंग और विनेश


 

share & View comments