scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशनवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा बृहस्पतिवार को पंजाब सरकार में मंत्री बनेंगे

नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा बृहस्पतिवार को पंजाब सरकार में मंत्री बनेंगे

Text Size:

चंडीगढ़, दो जुलाई (भाषा) पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा जिसके तहत लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया बृहस्पतिवार दोपहर राजभवन में एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

अरोड़ा 19 जून को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 मतों से हराकर विधायक चुने गए थे।

आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद इस उपचुनाव की जरूरत उत्पन्न हुई थी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर अरोड़ा विधायक चुने गए तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

उद्योगपति अरोड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

फिलहाल पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 16 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो सकते हैं।

आप सरकार ने अपना आखिरी मंत्रिमंडल फेरबदल पिछले साल सितंबर में किया था, जब उसने चार मंत्रियों को हटाने के बाद पांच नये मंत्री शामिल किए थे।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments