नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा के बीच न्यूजीलैंड ने रविवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री लक्सन ने रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की, जिसका उद्देश्य नयी दिल्ली के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को गहरा करना है।
‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में न्यूजीलैंड के मंत्री मार्क मिशेल ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की ‘‘व्यापक और बड़ी नेतृत्वकारी’’ भूमिका की प्रशंसा की।
मार्क भारत यात्रा पर आए न्यूजीलैंड प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
मार्क ने कहा, ‘‘हम इस रिश्ते को बहुत महत्व देते हैं और यही कारण है कि हम भारत के साथ मजबूत संबंध सुनिश्चित करने में इतना समय और ऊर्जा लगाते हैं।’’
उन्होंने न्यूजीलैंड की संस्कृति, शिक्षा, व्यवसाय और उद्यमिता में भारतीय प्रवासियों के ‘‘व्यापक योगदान’’ पर प्रकाश डाला।
मार्क ने प्रवासी समुदाय के प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि लगभग 70,000 भारतीय पासपोर्ट धारक हैं और हिंदी देश में पांचवीं सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.