scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में फूलदार पौधे की नयी प्रजाति मिली, न्यीशी जनजाति के नाम पर रखा गया नाम

अरुणाचल प्रदेश में फूलदार पौधे की नयी प्रजाति मिली, न्यीशी जनजाति के नाम पर रखा गया नाम

Text Size:

ईटानगर, एक जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में वन अधिकारियों ने पूर्वी कामेंग जिले के ऊंचाई वाले जंगलों में फूलदार पौधे की एक नयी प्रजाति ‘बेगोनिया न्यीशीओरम’ की खोज की है।

इस प्रजाति का दस्तावेजीकरण सेप्पा वन प्रभाग द्वारा एक चुनौतीपूर्ण अभियान के दौरान किया गया। इसकी खोज हाल ही में 23 जून को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘नोवोन : ए जर्नल फॉर बॉटनिकल नोमेनक्लेचर’ में प्रकाशित हुई।

राज्य वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसका नाम पूर्वोत्तर राज्य की सबसे बड़ी जनजाति, न्यीशी के सम्मान में रखा गया है। इसकी पहचान इसके अद्वितीय लाल-किनारे वाले डंठलों के कारण है, जो किसी अन्य एशियाई बेगोनिया में नहीं देखे जाते।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस खोज के लिए सेप्पा वन प्रभाग की सराहना की तथा इसे अरुणाचल प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह राज्य की समृद्ध पारिस्थितिकी विरासत और जैव विविधता में वैश्विक प्रासंगिकता की पुष्टि है।

उन्होंने वन विभाग के वन संरक्षक अभिनव कुमार और उनकी टीम के साथ-साथ इस खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले न्यीशी समुदाय की भी सराहना की।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments