तिरुवनंतपुरम, 18 अगस्त (भाषा) केरल में वेदन के नाम से लोकप्रिय रैपर और संगीतकार हिरनदास मुरली की मुश्किलों को बढ़ाते हुए दो महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर उनपर 2020 में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
वेदन पहले ही दुष्कर्म के आरोप का सामना कर रहे हैं।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल कर दी गई हैं।
एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शोध के दौरान उसने वेदन से संपर्क किया, जिन्होंने 20 दिसंबर 2020 को एक कमरे में जबरन यौन संबंध बनाने की कोशिश की। हालांकि, वह भागने में सफल रही। महिला के मुताबिक इससे वह इतनी आहत हुई की शोध कार्य बीच में ही छोड़ दिया।
एक अन्य महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात वेदन से उसके दोस्त के घर पर हुई थी और रैपर ने कथित तौर पर उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया।
दोनों महिलाओं ने इससे पहले 2021 में ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान भी वेदन के साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए थे लेकिन अब उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। हाल ही मे पुलिस द्वारा पिछले महीने मारपीट का एक मामला दर्ज किए जाने के बाद से वेदन फरार है। उस पर 2021 से 2023 के बीच कई बार एक डॉक्टर का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.