scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशप्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र, आईआरसीटीसी को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित

प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र, आईआरसीटीसी को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित

Text Size:

लखनऊ/कानपुर, 28 मार्च (भाषा) प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में ‘भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन’ (आईआरसीटीसी) द्वारा रेल नीर संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने इस परियोजना के लिए 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस संयंत्र में 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इसकी उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर प्रति दिन होगी।

एक बयान के मुताबिक रेल नीर संयंत्र के संचालन से रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पैकेज्ड पेयजल सुलभ होगा, जिससे जल जनित बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा, ‘यह परियोजना औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।’

भाषा जफर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments