scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअवैध खनन की बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए छह महीने में नयी नीति लायी जाएगी: पंजाब के मंत्री

अवैध खनन की बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए छह महीने में नयी नीति लायी जाएगी: पंजाब के मंत्री

Text Size:

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के नवनियुक्त खान एवं भूगर्भ विज्ञान मंत्री हरजोत बैंस ने मंगलवार को कहा कि राज्य से अवैध खनन की बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए छह महीने में नयी नीति लायी जाएगी।

बैंस को जेल विभाग भी सौंपा गया है। उन्होंने मंगलवार को अपने विभागों का प्रभार संभाला।

खनन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी कानून सम्मत स्थलों का निर्धारण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजाब के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा जा रहा है और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं छह महीने में नयी नीति पेश करने जा रहा हूं जिसमें पंजाब में अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने पर बल दिया जाएगा।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments