scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशनयी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: उत्तर रेलवे व ‘राइट्स’ ने भीड़ प्रबंधन पर परामर्श के वास्ते किया करार

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: उत्तर रेलवे व ‘राइट्स’ ने भीड़ प्रबंधन पर परामर्श के वास्ते किया करार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली अवसंरचना कंपनी ‘राइट्स लिमिटेड’ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन और वाराणसी समेत पांच स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन योजना एवं ‘होल्डिंग’ क्षेत्रों (स्टेशन के बाहर यात्रियों को रोककर रखने के लिए निर्धारित स्थान) के निर्माण पर उत्तर रेलवे को परामर्श प्रदान करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे और ‘राइट्स लिमिटेड’ ने पांच रेलवे स्टेशनों- नयी दिल्ली, आनंद विहार, गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी- के लिए उक्त उद्देश्य हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, क्योंकि इन स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है।

उपाध्याय ने कहा, ‘‘अध्ययन कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र का दौरा तथा सभी स्तरों पर रेलवे अधिकारियों और मेसर्स राइट्स लिमिटेड के बीच चर्चा शामिल है।’’

पंद्रह फरवरी, 2025 को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घातक भगदड़ के बाद रेल मंत्रालय ने देश भर में यात्रियों की बहुत अधिक संख्या वाले 60 स्टेशनों पर उनकी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ उपाय किए हैं। इस भगदड़ में 18 यात्री मारे गए थे और कई हो गए थे।

प्लेटफॉर्म के बाहर ‘होल्डिंग एरिया’ के निर्माण के अलावा अन्य उपायों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म परिसर में प्रवेश करने से रोकना, चौड़े फुट-ओवर-ब्रिज का निर्माण, कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाना, बड़े स्टेशनों पर ‘वॉर रूम’ विकसित करना और क्षमता के अनुसार टिकटों की बिक्री करना आदि शामिल हैं।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments