scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशनई दिल्ली: इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर 64 लाख रुपये की विदेशी मु्द्रा के साथ यात्री पकड़ा गया

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर 64 लाख रुपये की विदेशी मु्द्रा के साथ यात्री पकड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) नई दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रविवार को सीआईएसएफ कर्मियों ने 64 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा के साथ एक भारतीय यात्री को पकड़ा। यात्री कथित तौर पर अपने ट्राली बैग के हैंडल में विदेशी मुद्रा छिपाकर बैंकॉक जा रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षाकर्मियों ने जब एक्स-रे स्कैनर पर करेंसी नोटों की तस्वीर देखी, तब यात्री को रोका गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री को थाई एयरलाइंस की फ्लाइट से बैंकॉक जाना था।

अधिकारी ने बताया कि, सीआईएसएफ कर्मियों ने छिपे हुए नोटों को निकालने के लिए पेचकस का इस्तेमाल कर 64 लाख रुपये मूल्य के 68,400 यूरो और 5,000 न्यूजीलैंड डॉलर बरामद किए।

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

भाषा

साजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments