scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशशिमला के निजी विद्यालयों के छात्रों के लिए बस किराये की नयी दरों की घोषणा

शिमला के निजी विद्यालयों के छात्रों के लिए बस किराये की नयी दरों की घोषणा

Text Size:

शिमला, 24 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को स्थानीय निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बस किराये की नयी दरों की घोषणा की।

अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पहले बस पास किराये के लिए दो दरें थीं – 0 से 5 किलोमीटर के लिए 1,800 रुपये मासिक और पांच किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 2,500 रुपये मासिक। उन्होंने कहा कि अब तीन दरें होंगी।

अग्निहोत्री ने कहा कि पहली दर के तहत 0 से 6 किलोमीटर तक का मासिक किराया 600 रुपये घटाकर 1,200 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी और तीसरी श्रेणी में किराया 700 रुपये घटाकर छह से 12 किलोमीटर के लिए 1,800 रुपये और 12 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 2,000 रुपये मासिक तय किया गया है।’’

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत जल्द माता-पिता या छात्रों को कार्यालयों जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। भाषा

अमित धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments