scorecardresearch
Saturday, 8 March, 2025
होमदेशसंगीत का 'नया युग': इंडिया टुडे ग्रुप ने एआई कलाकार ऐशान और रूह को पेश किया

संगीत का ‘नया युग’: इंडिया टुडे ग्रुप ने एआई कलाकार ऐशान और रूह को पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) इंडिया टुडे ग्रुप (आईटीजी) ने शनिवार को एआई-संचालित संगीत कलाकार ऐशान और रूह को पेश किया। आईजीटी ने इन्हें अपने प्लेटफार्म ‘स्टेज आजतक’ पर प्रस्तुत किया है।

आईटीजी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इनके ( एआई कलाकारों) के जरिये मनोरंजन के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) न केवल रचनात्मकता में मदद करती है, बल्कि स्वयं रचना भी करती है।

बयान में कहा गया है कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में ‘लॉन्च’ किए गए इन वर्चुअल कलाकारों को वास्तविक समय में दर्शकों से जुड़ने, विकास करने व परस्पर संवाद के लिए डिज़ाइन किया गया है।

बयान में कहा गया कि इन कलाकारों को किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक थकावट नहीं होती।

बयान में कहा गया है पारंपरिक संगीतकारों के विपरीत, ऐशान और रूह भौतिक उपस्थिति को लेकर सीमित नहीं हैं। ये गतिशील डिजिटल व्यक्तित्व हैं जो नई सामग्री तैयार करने, रुझानों के अनुकूल होने और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर सहजता से प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं।

आईटीजी की प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष कली पुरी ने कहा कि ‘ए-पॉप केवल एक शैली नहीं है, बल्कि यह प्रवाही, जोड़कर रखने वाली रचनात्मक प्रक्रिया है। ये एआई की क्षमता के साथ इंसान की कल्पनाओं का संगम है। ये ऐसे संगीत का सृजन करता है, जिसे पारंपरिक सीमाओं से बांधा नहीं जा सकता।

बयान में कहा गया है कि बरेली और जोधपुर से ताल्लुक रखने वाले 22 वर्षीय ऐशान अपने संगीत में इंडी अकॉस्टिक, पॉप और आर एंड बी संगीत का मिश्रण करते हैं। जबकि 24 वर्षीय रूह एक उन्मुक्त, यात्रा-प्रेमी जीवनशैली को अपनाने वाली हैं तथा अपनी साहसिक अभिव्यक्ति के लिए संगीत को माध्यम के रूप में प्रयोग करती हैं।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments