scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'जिंदगी में कभी शॉर्टकट मत लो', फादर्स डे पर सचिन तेंदुलकर ने पिता को याद करके किया भावुक पोस्ट

‘जिंदगी में कभी शॉर्टकट मत लो’, फादर्स डे पर सचिन तेंदुलकर ने पिता को याद करके किया भावुक पोस्ट

सचिन ने लिखा, 'हर बच्चे के पहले हीरो उसके पिता होते हैं. मैं भी इससे अलग नहीं था. यहां तक कि आज भी मैं वो याद करता हूं जो उन्होंने मुझे पढ़ाया था'

Text Size:

नई दिल्लीः फादर्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट के पुरोधा सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता को शुभकामनाएं देते हुए एक भावुक पोस्ट किया.

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हर बच्चे के पहले हीरो उसके पिता होते हैं. मैं भी इससे अलग नहीं था. यहां तक कि आज भी मैं वो याद करता हूं जो उन्होंने मुझे पढ़ाया था, उनका निशर्त प्रेम और मुझे मेरा रास्ता पाने में मदद की.’ उन्होंने कहा कि मेरे पिता कहते थे कि शॉर्टकट मत लो अपने आप को तैयार करो.

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपने पुराने दिनों की फोटो शेयर की. एक फोटो में वो खुद अपने पिता के साथ हैं जबकि दूसरी फोटो में वे अपने बच्चों के साथ हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, महान पिता के पुत्र होने के साथ ही दो बच्चों का पिता होना एक सुखद यात्रा रही है. सभी पिता को हैप्पी फादर्स डे.

बता दें कि फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल का फादर्स डे 19 जून को पड़ा.


यह भी पढ़ेंः हिंसक गतिविधियों में शामिल लोग नहीं ज्वाइन कर सकेंगे सेना, अग्निवीरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन


 

share & View comments