scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशमिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नेपाल की प्रतिभागी जलवायु कार्रवाई विमर्श को बदलना चाहती हैं

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नेपाल की प्रतिभागी जलवायु कार्रवाई विमर्श को बदलना चाहती हैं

Text Size:

बेंगलुरु/हैदराबाद, 15 मई (भाषा) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए नेपाल की प्रतिभागी सृच्छा प्रधान का कहना है कि वह जलवायु कार्य योजना के मौजूदा विमर्श को बदलना चाहती हैं और नायक बनने की सोच से पेश की गई दिखावटी योजनाओं के बजाय वह लोगों को वास्तव में प्रकृति से फिर से जोड़ना चाहती हैं।

प्रधान ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि वह बचपन से ही पेड़ों की देखभाल करने लगी थीं।

उन्होंने कहा, “ मैं अपना पूरा जीवन एक पर्यावरणविद् के रूप में जी रही हूं। मैं जो कपड़े पहनती हूं और जो मेकअप लगाती हूं, उन सभी से कोई अपशिष्ट नहीं निकलता है, वे सब पर्यावरण के अनुकूल हैं।’

इस प्रकार जलवायु कार्य योजना का उनका विचार सामने आया और उनकी परियोजना ‘ब्यूटी विद ए परपज’ (बीडब्ल्यूएपी) को 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के साथ एकीकृत किया गया है तथा इसे सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए एक मंच के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।

प्रधान ने कहा, “ मेरी जलवायु कार्रवाई की योजना सिर्फ आंकड़ों, मापदंडों और तापमान को सही स्तर पर लाने की जल्दबाज़ी तक सीमित नहीं है। यह जीवन के पांच तत्वों — पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश- का सम्मान करना सीखने के बारे में है।’

मौजूदा सौंदर्य प्रतियोगिता के कारण सुर्खियां मिलने के बीच प्रधान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैशनपरस्तों के लिए टिकाऊ फैशन पर एक ‘ट्यूटोरियल’ तैयार कर दिया है।

प्रधान ने यह भी कहा, “ तापमान में निश्चित रूप से वृद्धि हुई है: गर्मियां तब आती हैं जब वसंत आना चाहिए। और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पहले की तुलना में अब बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं। भविष्य की पीढ़ियां अपने शरीर में प्लास्टिक के साथ पैदा होंगी, उनमें कैंसर की दर भी अधिक होगी। लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमें पृथ्वी को बचाने की ज़रूरत नहीं है। बस धरती माता का सम्मान करना ही काफी है।”

भाषा नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments