नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 से 3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे वाराणसी का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
Prime Minister of Nepal Sher Bahadur Deuba will be visiting India from 1-3 April. He will be meeting PM on 2 April. Besides official engagements, he will be visiting Varanasi. This will be his first bilateral visit abroad after becoming PM in July 2021: Sources pic.twitter.com/1RA7lZIpvp
— ANI (@ANI) March 26, 2022
जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पूर्व के चार कार्यकाल में, प्रत्येक में उन्होंने भारत की यात्रा की थी. वह प्रधानमंत्री के तौर पर पिछली बार 2017 में भारत आये थे.
बताया जा रहा है यह यात्रा दोनों देशों के बीच समय-समय पर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का एक हिस्सा है, और यह दोनों पक्षों को विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग, बिजली, संपर्क, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और आपसी हित के अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा.
यह यात्रा चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी की नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा के समाप्त होने के बाद हो रहा है.
देउबा मोदी का कर चुके है धन्यवाद
इस यात्रा से पहले यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने को लेकर शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का धन्यवाद किया था . भारत ने ऑपरेशन गंगा के तहत अपने छात्रों के अलावा नेपाल के छात्रों को भी यूक्रेन से निकालने का काम किया, जिसे लेकर नेपाल सरकार ने भारत का आभार जताया.
Four Nepali nationals have just arrived in Nepal from Ukraine via India.
Thank you Prime Minister @narendramodi and the Government of India for the assistance in repatriating Nepali nationals through the #OperationGanga.
— Sher Bahadur Deuba (@SherBDeuba) March 12, 2022