scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके में कोविड-19 फैलाने के आरोप में दो महिला चिकित्सकों पर किया हमला

दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके में कोविड-19 फैलाने के आरोप में दो महिला चिकित्सकों पर किया हमला

सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजीडेंट चिकित्सकों पर कोविड-19 संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया.

Text Size:

नयी दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल की दो महिला रेजीडेंट चिकित्सकों पर कोविड-19 संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने उन पर कथित रूप से हमला किया.

चिकित्सकों ने हौज खास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण)अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सफदरजंग रेजीडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष मनीष के अनुसार, यह घटना रात करीब 9.30 बजे हुई जब दोनों डॉक्टर इलाके में फल खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकली थीं.

ये महिला डॉक्टर सफदरजंग के इमरजेंसी वार्ड में काम करती हैं. दोनों महिला डॉक्टरों ने बताया, हमलोग रात में फल खरीदने निकले ही थे कि एक आदमी दूरी बनाए जाने को लेकर चिल्लाने लगा. उसने हमपर आरोप लगाया कि हम कोरोनावायरस फैला रहे हैं और हमारे साथ हाथा-पाई भी की.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की ये दोनों डॉक्टर कोविड​​-19 ड्यूटी पर नहीं हैं.

share & View comments